News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के नाम पर जल्द ही एक अकादमी शुरू की जाएगी। हर्टफुलनेस इंस्टीट्यूट ने चेन्नई में पीवी सिंधु बैडमिंटन अकादमी एंड स्टेडियम खोलने का फैसला किया है। इस अकादमी के अगले 18 से 24 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। पीवी सिंधु बैडमिंटन अकादमी एंड स्टेडियम चेन्नई के कोलापक्कम स्थित ओमेगा इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित की जाएगी। इसमें स्कूल के छात्रों के अलावा बैडमिंटन में रूचि रखने वालों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। अकादमी में आठ कोर्ट होंगे और दुनिया की सबसे अच्छी मैटिरिल से इसका निर्माण किया जाएगा। साथ ही इसमें 1000 दर्शकों के बैठने की क्षमता भी होगी। इसके अलावा इसमें एक जिम और एक फिजियो सेंटर भी होगा।
इस अवसर पर सिंधु ने कहा, “मेरे नाम पर इस अकादमी के होने से मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। प्रतिस्पर्धा का स्तर बेहद चुनौतीपूर्ण है और एक खिलाड़ी को ना केवल शारीरिक रूप से, बल्कि भावनात्मक और मानसिक रूप से भी हमेशा फिट रहने की जरूरत है। पिछले एक साल से हर्टफुलनेस मेडिएशन का अनुभव मेरे लिए काफी मददगार रहा है।”