News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। नाडा की ओर से स्कूल गेम्स और नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स में किए गए डोप टेस्ट में चार नाबालिग खिलाड़ी नारएंड्रोस्टेरॉन और स्टेनोजोलॉल जैसे स्टेरायड के लिए डोप में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो एथलेटिक्स एक-एक बॉक्सिंग और वॉलीबाल का खिलाड़ी शामिल हैं। इन चार नाबालिगों समेत कुल 11 खिलाड़ी डोप में पकडे़ गए हैं।