News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
14 राज्यों के पदाधिकारियों ने की सहभागिता
हरियाणा में होगी राष्ट्रीय फ्लाइंग किक प्रतियोगिता
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। फ्लाइंग किक खेल को देशभर में लोकप्रियता दिलाने के लिए ऑल इंडिया फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन प्राणपण से जुटा हुआ है। दिल्ली के सुखदेव विहार में डोन बोसको टेक्निकल इंस्टीट्यूट परिसर में हुई सालाना बैठक में 14 राज्यों के पदाधिकारियों ने आपसी विचार-विमर्श करने के बाद सेमिनार में इस खेल की खूबियों से लोगों को अवगत कराया।
ऑल इंडिया फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन की वार्षिक बैठक में देशभर के 14 राज्यों के फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन के पदाधिकारियों के बीच इस खेल के उत्थान पर आपसी विचार-विमर्श किया गया। सालाना बैठक में डॉ. विजय रॉव चेयरमैन फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन ऑफ इंडिया, पंकज पासवान अध्यक्ष दिल्ली फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन, महासचिव नीरज कुमार फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन ऑफ इंडिया, विकास पासवान चेयरमैन चयन समिति, महासचिव राजकुमार यादव मध्यप्रदेश फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन उपस्थिति रहे।
बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा आगामी अप्रैल महीने में हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भारत में ही प्रथम साउथ एशियन प्रतियोगिता कराने की भी घोषणा की गई। इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी राज्यों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव और सहयोग का आश्वासन दिया। सालाना बैठक में आकाश कुमार, चरणजीत सिंह, शिवानी वेन, जयराज चौधरी, आशीष जायसवाल, मुकेश शर्मा, हरमनप्रीत सिंह, वी.के. सिंह, प्रीतम, संजय कुमार, सुरेश कुमार, किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।