News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ट्रायल के दौरान शिविर से गायब रहने का आरोप
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर से गायब रहने वालीं आठ महिला पहलवानों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि इन्हें इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि यह सभी ट्रायल के लिए शिविर में आईं और उसके बाद चली गईं। इनमें से तीन अंकुश (53 किग्रा), रौनक (64 किग्रा) और सुमन (68किग्रा) हरियाणा की जबकि बंटी (55 किग्रा) और सुषमा शौकीन (57 किग्रा) दिल्ली की हैं। शीतल तोमर (50 किग्रा) राजस्थान, रेश्मा माने (69 किग्रा) महाराष्ट्र और निक्की (76 किग्रा) रेलवे की खिलाड़ी हैं।