News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हिमाचल की बेटी जीना खिट्टा ने फिर से अपने निशाने का लोहा मनवाया है। असम में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीना खिट्टा ने गोल्ड पर निशाना साधा। जीना खेलो इंडिया की शूटिंग इंवेट में दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। जीना ने इस बार हिमाचल को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। खेलो इंडिया-2020 की अंक तालिका में अभी हिमाचल 25 पायदान पर है। जीना ने हिमाचल को दूसरा मेडल दिलाया है। सोमवार को हिमाचल की अंडर-19 कबड्डी टीम ने रजत पदक जीता था। जीना खिट्टा का निशानेबाजी का सफर आठवीं कक्षा से शुरू हुआ। रोहडू में अराधना शूटिंग क्लब के कोच वीरेंद्र बांष्टू से जीना के प्रशिक्षक हैं। आजकल भी जीना को विरेंद्र बांष्टू ही शूटिंग की कोचिंग दे रहे हैं। दसवीं कक्षा तक जीना रोहडू में अराधना पब्लिक स्कूल की छात्रा रहीं। आजकल डीएवी चंडीगढ़ के सेक्टर दस में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। जीना के पिता पृथ्वी राज खिटटा बागवान के साथ राजनीति में भी सक्रिय रहते है,जबकि माता गृहिणी हैं। दिसंबर 2019 में भोपाल में जीना खिट्टा ने सीनियर नेशनल में भी स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा 2017 में पुणे में एसजीएफआई शूटिंग में कांस्य पदक और इसी साल नई दिल्ली में नॉर्थ जोन शूटिंग में रजत पदक जीता। पिछले साल केरल में नेशनल शूटिंग में एक रजत और कांस्य जीता। देहरादून में नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में तीन अलग-अलग वर्गों में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे।