News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टखने की चोट के कारण पिछले एक साल से भारतीय हॉकी टीम से बाहर मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें वापसी की संभावना नहीं दिख रही थी। मणिपुर के इस खिलाड़ी को नौवीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान दाहिने टखने में चोट लगी थी। आखिरी बार पुरूष विश्व कप 2018 में भारत के लिए खेलने वाले चिंगलेनसाना ने कहा, ‘यह मेरे लिए कठिन दौर था। मैं अपने शरीर के निचले हिस्से का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था, जिससे पांच छह किलो वजन बढ गया। मुझे नहीं लगता था कि अब भारतीय टीम में वापसी कर सकूंगा।’ एफआईएच हाकी प्रो लीग में भारत के लिए खेलने जा रहे इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैने आठ महीने हॉकी नहीं खेली, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी। इस दौरान मैने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान बनाए रखा और हमारे वैज्ञानिक सलाहकार राबिन अर्केल के दिए कार्यक्रम का अनुसरण किया।’ उन्होंने कहा, ‘अपना वजन संतुलित रखने के लिए मैंने चावल खाना पूरी तरह से छोड़ दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में लौटकर मैं बहुत खुश हूं और अपनी ओर से सौ फीसदी देने की कोशिश करूंगा। भारत के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है और सभी को टीम में अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। मैं इसे नई शुरुआत के रूप में देख रहा हूं।’ भारत को 18 और 19 जनवरी को नीदरलैंड से खेलना है।