News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जलज सक्सेना के दूसरी पारी में 7 विकेट के दम पर केरल ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में सोमवार को तीसरे दिन पंजाब की दूसरी पारी को 124 रन पर समेट कर 21 रन की रोमांचक जीत दर्ज कर 6 अंक हासिल किये। पंजाब को मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन जलज की फिरकी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 46.1 ओवर में 124 रन पर आउट हो गयी।
जलज ने 23.1 ओवर में 51 रन देकर 7 विकेट लिये। पंजाब के लिए मयंक मार्कंडेय ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये सिद्धार्थ कौल ने 22 रन का योगदान दिया। केरल ने दिन की शुरूआत दूसरी पारी में 5 विकेट पर 88 रन से की। गुरकीत ने 4 और सिद्धार्थ कौल ने 5 विकेट लेकर मुकाबले में पंजाब की वापसी करायी।