News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पंचकूला/चंडीगढ़. भवन विद्यालय सेक्टर 15 के अयान अग्रवाल ने एशियन योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अयान ने 8 से 11 आयु वर्ग के सब-जूनियर ग्रुप-ए में आसन और कलात्मक योग में भी 2 स्वर्ण पदक जीते। पांचवीं कक्षा के छात्र अयान ने 5 सितंबर से 8 सितंबर तक साउथ कोरिया युओसु में आयोजित 9वीं एशियाई योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लिया। साथ योग टीचर शिवानी सचदेवा ने भी एशियन प्रोफेशनल योगा प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। प्रिंसीपल गुलशन कौर ने शिवानी और अयान की प्रशंसा की।