News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोहित-रितिका और शाहरुख खान की प्रतिक्रिया ने जीता दिल
खेलपथ संवाद
मुम्बई। टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक हालिया इवेंट के दौरान चर्चा में आ गए जब बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने उन्हें 'भारतीय कप्तान' कहकर सम्बोधित किया। इस सम्बोधन को सुनते ही रोहित शर्मा पहले हैरान हुए और फिर मुस्कुराकर शानदार प्रतिक्रिया दी। यह पूरा पल कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारत का वनडे कप्तान बनाया गया था। उससे पहले वे टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे और दोनों फॉर्मेट्स की कप्तानी क्रमशः सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को सौंपी जा चुकी थी। ऐसे में रोहित को भारतीय कप्तान कहा जाना काफी प्रतीकात्मक था और यही कारण था कि उनकी प्रतिक्रिया को यादगार पल बताया जा रहा है।
नीता अम्बानी द्वारा आयोजित 'यूनाइटेड इन ट्रायंफ' नाम के इवेंट में जय शाह ने कहा, 'हमारे कप्तान यहां बैठे हैं। मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा, क्योंकि उन्होंने टीम को दो आईसीसी ट्रॉफियां दिलाई हैं। इसके बाद उन्होंने कहा, '2023 विश्व कप में 10 लगातार जीत के बाद हम कप नहीं जीत सके, लेकिन दिल जरूर जीत लिए थे। मैंने 2024 फरवरी में कहा था कि अगले वर्ल्ड कप में हम कप भी जीतेंगे और दिल भी और यही हुआ।'
उनके इस बयान के बाद पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और रोहित उनके बगल में बैठीं उनकी पत्नी रितिका भी गर्व से मुस्कुराते दिखाई दिए। वहीं, रोहित की दूसरी तरफ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी हिटमैन की तरफ देखकर मुस्कुरा दिए। एक्टर वरुण धवन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत भी अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक सकीं।
रोहित की कप्तानी में उपलब्धियां
रोहित शर्मा ने दिसम्बर 2021 में भारत की वनडे कप्तानी स्थायी रूप से संभाली और 56 मैचों में कप्तानी की। उनके नेतृत्व में भारत ने 42 मैच जीते और 12 हारे। एक मैच टाई रहा और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने भारत को 2018 और 2023 में एशिया कप जिताया, 2023 वनडे विश्व कप में फाइनल तक पहुंचाया और फिर दो साल लगातार आईसीसी ट्रॉफी दिलाई। इनमें 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी शामिल हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं। उनके रिकॉर्ड शानदार हैं। हिटमैन ने 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की और 49 जीते। उनका जीत प्रतिशत 79.03 का है। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में किसी भी कप्तान का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है (न्यूनतम 53 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में)।
38 वर्षीय रोहित शर्मा अब वनडे फॉर्मेट पर केंद्रित हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे वहीं शुभमन गिल को 2027 विश्व कप तक वनडे कप्तानी संभालने का मौका दिया जा रहा है ताकि वे इस भूमिका में पूरी तरह तैयार हो सकें।