News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
51वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिताः साई टीम को हराकर जीता खिताब
खेलपथ संवाद
कोलकाता। हरियाणा की बेटियों ने एक बार फिर अपने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। कोलकाता के दमदम स्टेडियम में आयोजित 51वीं जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। हरियाणा की धाकड़ बेटियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
हरियाणा की धाकड़ बेटियों ने फाइनल मुकाबले में भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम को पराजित कर स्वर्ण पदक जीत लिया। संगठन के चेयरमैन कुलदीप दलाल ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा ने भी सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ एवं प्रबंधन टीम को बधाई दी।
एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष व खनन एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अगर उन्हें सही मार्गदर्शन, संसाधन और अवसर मिलें, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश और प्रदेश का गौरव बढ़ा सकती हैं। एसोसिएशन के महासचिव नसीब जांघू, सहसचिव कुलदीप पहल, पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर पहल, कोषाध्यक्ष अनिल राठी, द्रोणाचार्य अवार्डी बलवान सिंह और भीम अवार्डी सुरजीत नरवाल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।