News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
परम्परागत प्रतिद्वंद्वी को 90 रन से हराया, हाथ नहीं मिलाया
खेलपथ संवाद
दुबई। अंडर-19 एशिया कप में भारत ने अपने परम्परागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 90 रनों से पराजित कर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने रविवार को एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हाथ नहीं मिलाने की नीति बरकरार रखी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस के दौरान एक-दूसरे की अनदेखी की। भारतीय खिलाड़ियों ने अम्पायरों से हाथ मिलाया और मैदान से चले गए। मैच में भारत ने पाक को 90 रन से हरा दिया। जीत के लिए 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई।
मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। भारत और पाकिस्तान दोनों ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में शुक्रवार को यूएई को 234 रन से हराया था, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंद में 171 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने उसी दिन मलेशिया को 297 रन से शिकस्त दी थी।