News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तीसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी
अभिषेक शर्मा बोले- शुभमन गिल पर रखो भरोसा
खेलपथ संवाद
धर्मशाला। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को रविवार को सात विकेट से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका को 117 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 35, जबकि शुभमन गिल ने 28 रन का योगदान दिया।
इससे पहले वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में 117 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ कप्तान एडेन मारक्रम (46 गेंद में 61 रन) ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके। उनके अलावा, डोनोवन फरेरा (20) और एनरिक नोर्किया (12) ने ही दहाई के आंकड़े में रन बनाये। अर्शदीप ने चार ओवर में 13 रन देकर दो, जबकि चक्रवर्ती ने इतने ही ओवर में 11 रन देकर दो सफलता हासिल की। राणा ने 34 रन पर दो, जबकि कुलदीप ने दो ओवर में 12 रन पर दो विकेट लिये।
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे भी एक-एक सफलता हासिल की। अर्शदीप ने पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (शून्य) तो वहीं राणा ने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक (एक) को पगबाधा कर एक रन पर दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती दो झटके दिये। टीम अभी इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि राणा की गेंद को डेवाल्ड ब्रेविस (दो) विकेटों पर खेल गये। कप्तान एडेन मारक्रम ने दूसरे छोर से राणा के खिलाफ दो चौके लगाये जिससे टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 30 रन बनाये। पंड्या ने अपने शुरुआती ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (नौ) को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराकर 100 विकेट पूरे किये। वह इसके साथ ही खेल के सबसे छोटे अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गये।
बारह वर्ष की उम्र से शुभमन गिल के साथ खेल रहे अभिषेक शर्मा को पता है कि खराब फॉर्म से उबरकर वह भारत के लिए टी20 विश्व मैच जीतेंगे। साथ ही अगले साल टी20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। भारत की टी20 एकादश में गिल के चयन पर सवाल उठे थे क्योंकि फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को बाहर रखा गया था। गिल 15 पारियों में 137 . 3 की स्ट्राइक रेट से 291 रन ही बना सके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे टी20 में उन्होंने 28 गेंद में 28 रन बनाए। गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर अभिषेक ने कहा कि मैं एक बात साफ बताना चाहता हूं कि आप भरोसा रखिए, ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए विश्व कप में मैच जीतेंगे और इस श्रृंखला में भी। अपने बचपन के दोस्त गिल के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इतने समय से इनके साथ खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के तो मुझे पता है कि वह किसी भी टीम के खिलाफ व किसी भी हालात में रन बना सकता है।
उन्होंने कहा कि मुझे उस पर शुरू से काफी भरोसा है और जल्दी ही सभी को पता चलेगा और सभी इसी तरह से भरोसा करेंगे। तीसरे मैच में 18 गेंद में 35 रन बनाकर भारत को 2.1 से बढ़त दिलाने वाले अभिषेक ने कहा कि दिसंबर के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि आपको यह ध्यान में रखना पड़ता है कि गेंद स्विंग कर रही है या सीम ले रही है। मैने कुछ ऐसे शॉट खेले जो ऐसे विकेट पर ही खेले जा सकते हैं।