News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
झालावाड़ के खिलाड़ियों ने 58 पदक जीत बनाया दबदबा
खेलपथ संवाद
झालावाड़। चित्तौड़गढ़ के एम.पी. पीजी कॉलेज में दो दिवसीय नौवीं नेशनल हेपकिडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान राज्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम की। प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झालावाड़ जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने शानदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया। खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 18 रजत और 25 कांस्य पदक हासिल कर कुल 58 पदक जीतते हुए जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। चित्तौड़गढ़ से झालावाड़ लौटने पर खिलाड़ियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
चैंपियनशिप हेपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में तथा हेपकिडो डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की मेजबानी में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे आयोजन का स्तर और प्रतिस्पर्धा दोनों उच्च रहे।
हेपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मास्टर प्रेमजीत सेन एवं महासचिव मास्टर रजनीश चौधरी के अनुसार 5 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता में कोरगी, स्पीड फेस्टिवल, लॉन्ग फॉलो, हाई फॉलो और होशीन शूल सहित कुल पांच इवेंट आयोजित किए गए।
झालावाड़ के खिलाड़ियों ने मुकाबले दमदार अंदाज में जीते और कई वर्गों में एकतरफा जीत दर्ज की। उनके प्रदर्शन की पूरे राजस्थान में सराहना हो रही है, जिससे जिले की पहचान राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और सुदृढ़ हुई है। इस आयोजन में झालावाड़ के रोहित यादव, भारत नगर और अभिषेक राठौर ने राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण कर नेशनल रेफरी बनने की उपलब्धि भी हासिल की, जिसे जिले के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
हेपकिडो डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा और महासचिव अनिता मालव ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने मेहनत, अनुशासन और जज़्बे के बल पर यह सफलता हासिल की है। चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित यह चैंपियनशिप सभी प्रतिभागियों के लिए यादगार रही, जबकि झालावाड़ ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से नई पहचान कायम की।