News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पियन निशानेबाज सिफत कौर ने जताई उम्मीद
खेलपथ संवाद
जयपुर। ओलम्पियन सिफत कौर सामरा ने भरोसा जताया है कि निशानेबाजी को राष्ट्रमंडल खेल 2030 में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रमंडल खेल 2030 का आयोजन अहमदाबाद में होगा और अगर निशानेबाजी को शामिल किया जाता है तो इससे भारत के पदक बढ़ने की संभावना रहेगी। निशानेबाजी को 2022 बर्मिंघम खेलों में शामिल नहीं किया गया था और ये 2026 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भी शामिल नहीं किया गया।
सिफत ने कहा, मैं रोमांचित हूं कि भारत राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर रहा है और मुझे यकीन है कि निशानेबाजी को प्रतियोगिता के रूप में शामिल किया जाएगा। यह हमारे राष्ट्रीय निशानेबाजों के पास चमकने और पदक जीतने का शानदार मौका होगा। मुझे यह भी उम्मीद है कि इस प्रतियोगिात से खेल का बुनियादी ढांचा बेहतर होगा जिससे नए खिलाड़ियों के लिए सीखना और ट्रेनिंग करना आसान हो जाएगा।
सिफत ने कहा, 'राष्ट्रमंडल खेलों का हमारी खेल संस्कृति पर काफी असर पड़ेगा। जब लोग स्टेडियम में हमारे खिलाड़ियों को मुकाबला करते हुए देखेंगे तो वे खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होंगे और इससे निश्चित रूप से हमारे देश में खेल मानसिकता बनेगी।'
मौजूदा सत्र में सिफत ने अगस्त में महाद्वीपीय स्तर पर दबदबा बनाते हुए कजाखस्तान के शिमकेंट में एशियाई चैंपियनशिप की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में लगातार चौथा स्वर्ण पदक जीता। खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में प्रभावी प्रदर्शन के बाद इस राइफल निशानेबाज की नजरें अब कतर के दोहा में चार से नौ दिसंबर तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल पर टिकी हैं।