News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साइकिलिंग में पांच पदक जीत किया अपने अभियान का समापन
खेलपथ संवाद
जयपुर। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की मीनाक्षी रोहिल्ला ने शनिवार 29 नवम्बर को महिलाओं की स्क्रैच स्पर्धा जीती, लेकिन खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों (केआईयूजीयू) में साइकिलिंग प्रतियोगिता के आखिरी दिन तीन किलोमीटर परस्यूट फाइनल में हार गईं। मीनाक्षी रोहिल्ला ने अपने अभियान अंत चार स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ किया।
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएच) पटियाला में ट्रेनिंग करने वाली मीनाक्षी ने साइकिलिंग प्रतियोगिता में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मीनाक्षी ने बताया, ‘मैं थोड़ी निराश हूं कि मैं पांचवां स्वर्ण पदक नहीं जीत सकी क्योंकि इसी स्पर्धा में मेरा राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने आखिरी कुछ लैप में उसके बराबर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन मैं पिछले पांच दिन से रेस कर रही थी जबकि वह काफी हद तक तरोताजा थीं जिससे फर्क पड़ा।’
मीनाक्षी के साथियों निया सबेस्टियन और रितेश कौशिक ने क्रमश: महिला और पुरुष 200 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीते। इन खेलों में जैन विश्वविद्यालय 27 स्वर्ण के साथ शीर्ष पर है, जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 22 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर है। जयपुर के जगतपुरा निशानेबाजी रेंज में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के स्कीट निशानेबाजों ऋतुराज सिंह बुंदेला और शिवानी रायकवार ने मिश्रित टीम स्पर्ध का स्वर्ण पदक जीता। ऋतुराज सिंह बुंदेला ने व्यक्तिगत स्कीट में भी स्वर्ण पदक जीता।
पंजाब विश्वविद्यालय की सिमरनप्रीत कौर बरार ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। शनिवार को भारोत्तोलन में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की शिवानी यादव ने महिलाओं के 86 किलोग्राम से अधिक वर्ग में कुल 188 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। महर्षि गंगा सिंह विश्वविद्यालय के केशव बिस्सा ने पुरुषों के 110 किलोग्राम से अधिक वर्ग में 352 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
रग्बी में केआईआईटी ने पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिताब जीते। महिलाओं के फाइनल में केआईआईटी ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को 17-5 से हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की, जबकि पुरुष टीम ने भी अतिरिक्त समय में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को 15-10 से शिकस्त देकर पहली बार खिताब जीता।