News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बीसीसीआई ने अगले सीजन का पूरा शेड्यूल किया जारी
खेलपथ संवाद
मुम्बई। महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत नौ जनवरी से होगी और पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बात की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार, 29 नवंबर को की। इससे पहले 27 नवंबर को दिल्ली में हुए महिला प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के दौरान लीग के चेयरमैन जयेश जॉर्ज ने टूर्नामेंट की तारीखें और स्थान की जानकारी दी थी।
महिला प्रीमियर लीग का पहला चरण नौ जनवरी से 17 जनवरी तक नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा चरण 19 जनवरी से पांच फरवरी तक वडोदरा में आयोजित होगा। फाइनल मुकाबला भी वडोदरा में खेला जाएगा। लीग स्टेज में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद तीन फरवरी को एलिमिनेटर और दो दिन बाद यानी पांच फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। शेड्यूल में सिर्फ दो डबल हेडर मुकाबले हैं।
महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ी उपलब्ध थे, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से सिर्फ 67 खिलाड़ियों को ही टीमों ने खरीदा और इनमें से 23 खिलाड़ी विदेशी थीं। फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर कुल ₹40.8 करोड़ खर्च किए।
पिछले सीजन्स के विजेता
मुंबई इंडियंस ने 2023 में खिताब जीता था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2024 में चैंपियनशिप जीती थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2026 में कौन सी टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाती है। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा।
एमपी की पांच बेटियों ने मारी बाजी, पूजा वस्त्राकर सबसे महंगी
भोपाल। महिला प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में इस बार मध्य प्रदेश की पांच खिलाड़ियों ने जगह बनाकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। एमपी की 12 क्रिकेटरों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से पहली बार पांच बेटियों को फ्रेंचाइजियों ने चुना। छोटे शहरों से निकलकर इन खिलाड़ियों ने बड़े मंच पर अपना दमखम दिखाया है। आइए देखें किस खिलाड़ी को किस टीम ने खरीदकर अपनी ताकत बढ़ाई।
शहडोल की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर एमपी की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 85 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। छतरपुर की क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्स ने अपने पास रखा। क्रांति को पहले दिल्ली ने बेस प्राइस 50 लाख पर खरीदा था, लेकिन यूपी ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
ग्वालियर की अनुष्का शर्मा, जिनका बेस प्राइस 10 लाख था, को गुजरात जाइंट्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा। सीधी की संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में चुना। वहीं भोपाल की राहिला फिरदोस को भी मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में टीम में जगह दी।
एमपी की 12 खिलाड़ियों ने इस सत्र के लिए नामांकन कराया था, जिनमें से पांच का चयन हुआ है। यह एमपी के महिला क्रिकेट के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।पहले मेगा ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें पांच टीमों ने 67 खिलाड़ियों को चुना। इनमें 23 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा।