News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शादी बहुत अच्छी चीज है लेकिन तुम लोग जल्दी में
खेलपथ संवाद
रांची। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी शांत स्वभाव के साथ-साथ अपने मजेदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शादी समारोह के मंच पर खड़े होकर नवविवाहित जोड़े को मजाकिया अंदाज में सलाह देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में धोनी दूल्हा-दुल्हन के पास खड़े होकर कहते हैं, 'शादी बहुत अच्छी चीज है। लेकिन तुम लोग इसे जल्दी करने की जल्दी में थे। कुछ लोग आग से खेलना पसंद करते हैं और उत्कर्ष (दूल्हा) उनमें से एक है।' धोनी की यह बात सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं।
इसके बाद धोनी हंसते हुए आगे कहते हैं, 'उसको (दूल्हे को) एक गलतफहमी है। लेकिन मैं वही बोलूंगा जो पहले भी कहा है- ये मत सोचना कि मेरी वाली अलग है।' धोनी की यह लाइन खासतौर पर सोशल मीडिया पर जोक और मीम्स का हिस्सा बन गई है, क्योंकि उन्होंने शादीशुदा पुरुषों की स्थिति पर मजेदार तंज कसा।
धोनी फिर दुल्हन की तरफ मुड़कर गंभीर, लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज में कहते हैं, 'अगर पति नाराज हो तो कुछ मत कहना। पांच मिनट में खुद ठंडे हो जाएंगे। हमें अपनी पावर पता है।' मंच पर मौजूद सभी मेहमान इस बात पर भी जोर से हंस पड़ते हैं। फिर वह कपल को शुभकामनाएं देते हैं।
धोनी-कोहली की मुलाकात की चर्चा भी तेज
इसी बीच, भारत और दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली भारत लौट आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची पहुंचकर कोहली सबसे पहले धोनी के रांची स्थित घर पहुंचे, जहां वे ऋषभ पंत के साथ डिनर पर शामिल हुए। डिनर के बाद धोनी खुद कहानी वाला अंदाज में अपनी ब्लैक एसयूवी चलाकर कोहली को ड्राइव पर ले जाते नजर आए। इस दृश्य को फैंस ने 'रीयूनियन ऑफ द ईयर' बताया।
टीम इंडिया वनडे सीरीज में वापसी की तैयारी में
दो टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। पहला वनडे 30 नवंबर को, जबकि दूसरा वनडे तीन दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।