News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रतियोगिता में नमन, आदर्श, आर्यन और आयुष ने दिखाया दम
खेलपथ संवाद
पटना। वाराणसी के बड़ा लालपुर में 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए दो और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बिहार के युवा तीरंदाजों ने अपने प्रदर्शन से राज्य का मान बढ़ाया और टीम को स्वर्णिम सफलता दिलाई।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्रण शंकरण ने बताया कि रिकर्व राउंड (ओलंपिक राउंड) में नमन प्रभाकर ने बेहतरीन निशानेबाजी करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह इंडियन राउंड (ओलंपिक राउंड) में आदर्श कुमार ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने बिहार के तीरंदाजी इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया।
इससे एक दिन पहले भी बिहार के आर्यन कुमार और आयुष कुमार ने दो स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया था। लगातार मिल रही स्वर्णिम सफलता ने न केवल टीम के मनोबल को बढ़ाया है, बल्कि प्रतियोगिता में बिहार की मजबूत उपस्थिति को भी स्थापित किया है।
प्राधिकरण के महानिदेशक ने बताया कि सभी खिलाड़ी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्र में निरंतर मेहनत और एकाग्रता के साथ अभ्यास कर रहे थे। अनुभवी और कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन ने खिलाड़ियों की तकनीक और आत्मविश्वास दोनों को मजबूत किया। इन खिलाड़ियों की लगन, कड़ी मेहनत और अनुशासन का फल अब स्वर्ण पदकों के रूप में सामने आया है, जो पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है।