News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत पर दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टेस्ट जीतने की चुनौती
खेलपथ संवाद
गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट से पहले दोनों टीमों में पिच, टीम संयोजन और खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने बरसापारा स्टेडियम की पिच को लेकर कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो सकती है, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि क्यूरेटर घास हटाते हैं या नहीं, इससे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पीट बोथा ने कहा कि सुबह नौ बजे मैच शुरू होने से शुरुआती घंटे में नमी के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पहले टेस्ट में पसलियों की चोट के कारण न खेल पाने वाले कगिसो रबाडा को लेकर बोथा ने बताया कि उनकी फिटनेस पर मेडिकल टीम नजर रख रही है और अगले 24 घंटों में फैसला लिया जाएगा। वहीं पहले टेस्ट के हीरो साइमन हार्मर की हल्की कंधे की चोट अब चिंता का विषय नहीं है और वह दूसरी टेस्ट में पूरी तरह फिट दिख रहे हैं।
उधर, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि भारत में सभी प्रारूपों में खेल पाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन टीम प्रबंधन की स्पष्टता और आक्रामक सोच ने उन्हें निरंतरता बनाए रखने में मदद की है। उन्होंने कहा कि आने वाले चार-पांच साल उनके टेस्ट करियर के लिए बहुत अहम होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने को अपनी व्यक्तिगत वृद्धि और आत्मविश्वास के लिए फायदेमंद बताया। दोनों टीमों की नजरें अब गुवाहाटी की नई पिच पर होंगी, जहां पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है और जिसका व्यवहार मुकाबले की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।