News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पैरालम्पिक खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने गुरुवार को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में पैरालम्पिक खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उनकी एक तस्वीर पेरिस पैरालम्पिक 2024 में मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली शीतल देवी के साथ वायरल हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग कहती हैं, शीतल देवी से मिलने के लिए मुझे यहाँ बुलाने के लिए धन्यवाद। आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। पिछले साल पेरिस में आपकी सफलता के लिए बधाई। मैं कहना चाहती हूँ कि आप और आपके साथी भारत और निश्चित रूप से दुनिया भर के कई एथलीटों के लिए कितनी प्रेरणा हैं।
यह जुड़ाव (भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल) हमारी साझेदारी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तम्भ है। हमने हाल ही में हुए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप में इसका नज़ारा देखा, जहाँ भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौंका दिया और टूर्नामेंट जीत लिया। बधाई हो, लेकिन हम अगली बार आपसे मिलेंगे। मैं आप लोगों से मिलकर बहुत खुश हूं।