News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बधिर ओलम्पिकः 11 पदक जीत चुके भारतीय निशानेबाज
खेलपथ संवाद
टोक्यो। भारतीय निशानेबाजों का बधिर ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन जारी है। अभिनव देशवाल और प्रांजलि प्रशांत धूमल ने बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टर मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा कुशाग्र सिंह राजावत ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। भारतीय निशानेबाज अब तक इस प्रतियोगिता में कुल 11 पदक जीत चुके हैं।
अभिनव और प्रांजलि ने चीनी ताइपे के या-जू काओ और मिंग-जुई ह्सू पर 16-6 से शानदार जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान हासिल किया। दिन की दूसरी स्पर्धा में कुशाग्र ने 224.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। यूक्रेन के दिमित्रो पेट्रेंको ने 251.0 अंक बनाकर बधिर विश्व और ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। जर्मनी के कोलिन म्यूएलर ने 245.4 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।
अभिनव और प्रांजलि ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में शुरू से ही अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी और अपने प्रतिद्वंद्वियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इससे पहले इस जोड़ी ने क्वालिफिकेशन में खुद के ही बधिर विश्व और ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी की थी। भारतीय जोड़ी ने कुल मिलाकर 569 का स्कोर बनाया जिसमें अभिनव ने 287 और प्राजंलि ने 582 अंक का योगदान दिया। इन दोनों ने क्वालीफिकेशन में भी पहला स्थान हासिल किया था। अभिनव और प्राजंलि ने सोमवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक भी जीते थे।
महिला व्यक्तिगत चैम्पियन अनुया प्रसाद और रुद्र विनोद कुमार की दूसरी भारतीय जोड़ी 553 के संयुक्त स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहीं। ईरान की महला सामी और बिजन गफ़ारी ने यूक्रेन की सोफिया ओलेनिच और ऑलेक्जेंडर कोलोडी को हराकर कांस्य पदक जीता। माहित संधू और नताशा जोशी गुरुवार को 50 मीटर थ्री पोजीशन महिला स्पर्धा में भाग लेंगी। माहित पहले ही 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके हैं।