News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोलकाता टेस्ट से पहले बोले विकेटकीपर ऋषभ पंत
खेलपथ संवाद
कोलकाता। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चार महीने के लम्बे अंतराल के बाद टीम इंडिया में शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वापसी करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा। बेंगलूरू में भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए के दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों के जरिये उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयारी पूरी की।
बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में पंत ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, 'चोट के बाद वापसी करना कभी आसान नहीं होता। लेकिन मुझ पर हमेशा भगवान की कृपा रही है। उनके आशीर्वाद से ही मैं दोबारा मैदान पर उतर सका हूं। मैं बेहद खुश हूं कि फिर से टीम का हिस्सा बन पाया।' उन्होंने आगे कहा कि हर बार जब वे मैदान पर उतरते हैं, तो वे भगवान, अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया।
अपनी चोट और रिहैबिलिटेशन फेज के बारे में पंत ने कहा कि उन्होंने इस दौरान सिर्फ उन चीजों पर ध्यान केंद्रित किया जो उनके नियंत्रण में थीं, न कि बाहरी अटकलों पर। पंत ने कहा, 'किस्मत को आप नियंत्रित नहीं कर सकते। इसलिए मैंने सिर्फ वही किया जो मुझे अच्छा महसूस कराता था। जब आप चोटिल होते हैं, तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपनी मानसिक स्थिति को संतुलित रखें।'
28 वर्षीय पंत ने कहा कि उन्होंने अब यह सीख लिया है कि हर पल को जीना और उसका आनंद लेना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'आप जो भी करें, उसमें अपना 100 प्रतिशत दें और उस पल की खुशी महसूस करें। यही जीवन का असली सुख है।' टीम इंडिया के लिए यह वापसी न केवल पंत के लिए बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी बेहद खास है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा और घरेलू सीरीज में उनकी भूमिका अहम रहने वाली है।