News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुलाकात में दीप्ति ने बताया सफलता का राज, अमनजोत के 'फंबल कैच' की भी हुई चर्चा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची और उनसे मुलाकात की। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में रविवार को टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्वकप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
महिला क्रिकेट विश्वकप के 52 साल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को बधाई दी और लगातार तीन हार तथा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं, और अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे और ज्यादा बार मिलना चाहती हैं।
दिल्ली पहुंचने पर होटल में महिला टीम का ढोल-नगाड़ों और फूलों से भव्य स्वागत हुआ था। खिलाड़ियों और कोच अमोल मजूमदार ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूरी टीम को बधाई दी थी और भारतीय क्रिकेट के इस ऐतिहासिक पल को देश की बेटियों की ताकत और सपनों की जीत बताया था। भारत ने महिला वनडे विश्वकप के 52 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।
महिला क्रिकेट विश्वकप के 52 साल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को बधाई दी और लगातार तीन हार तथा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं, और अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे और ज्यादा बार इसी तरह मिलना चाहती हैं।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वह सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे महिलाएं किसी भी वर्ग में आज अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मंधाना ने इसका श्रेय पीएम मोदी को दिया।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने 2017 की उस मुलाकात का भी जिक्र किया जब उन्हें पीएम से निरंतर मेहनत का संदेश मिला था। दीप्ति ने बताया कि उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वे कड़ी मेहनत करते रहें और तभी वे अपने सपने पूरे करेंगी।
महिला विश्वकप 2025 में आगरा की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 22 विकेट झटके। इस मुलाकात के दौरान पीएम ने दीप्ति से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखे जय श्री राम और हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का महत्व पूछा। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें शक्ति मिलती है।
इस खास मुलाकात के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पीएम मोदी से सवाल किया कि वह हमेशा वर्तमान में रहते हैं? इस पर पीएम ने कहा कि ऐसा रहना उनके जीवन का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन के मशहूर कैच को भी याद किया, जिसके बारे में उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
पीएम ने अमनजोत के मैच जिताऊ कैच को भी सराहा
प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे हरमनप्रीत ने फाइनल मैच के बाद गेंद पॉकेट में डाल दी थी। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थीं कि गेंद उनके पास आई और उन्होंने उसे अपने पास रख लिया। प्रधानमंत्री ने अमनजोत कौर के अब मशहूर हो चुके कैच के बारे में भी बताया, जो उन्होंने कई बार फंबल करने के बाद लिया था। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा फंबल है जिसे देखना उन्हें पसंद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कैच करते समय आपको गेंद दिख रही होगी, लेकिन कैच के बाद आपको ट्रॉफी दिख रही होगी। बता दें कि, फाइनल मुकाबले में अमनजोत ने भारत के लिए मुसीबत बनीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल. वोलवार्ड्ट का कैच लपका था। वह 98 गेंदों में 101 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस विकेट के बाद भारत की जीत सुनिश्चित हो गई।
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने फिट इंडिया के संदेश को बढ़ावा देने की भारतीय महिला खिलाड़ियों से अपील की, खासकर देश भर की लड़कियों के लिए। इस दौरान उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और फिट रहने के महत्व पर प्रकाश डाला। पीएम ने खिलाड़ियों से अपने स्कूलों में जाकर वहां के युवाओं को प्रेरित करने का भी आग्रह किया। मुलाकात के बाद क्रांति गौड़ ने बताया कि कैसे उनके भाई प्रधानमंत्री के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जिस पर प्रधानमंत्री ने तुरंत उनसे मिलने का खुला निमंत्रण दिया।