News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कौन हैं भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर?
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की विश्वकप 2025 की जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं है, यह भावनाओं, संघर्ष और उम्मीदों का संगम है। वर्षों की मेहनत आखिरकार उस ऐतिहासिक रात रंग लाई जब भारत ने ट्रॉफी उठाई और पूरी दुनिया ने भारतीय महिला खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम किया। इस जीत ने एक और अहम पहलू पर रोशनी डाली, भारतीय महिला क्रिकेट में सिर्फ उपलब्धियों का ही नहीं, आर्थिक सशक्तीकरण का भी दौर आ चुका है।
मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी शख्सियतों में से एक हैं। उनके पिता दोराई राज भारतीय वायुसेना में अधिकारी थे और उनकी मां लीला राज ने बचपन से ही बेटी के सपने को पंख दिए। 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाली मिताली आज महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
उनकी अनुमानित संपत्ति 40-45 करोड़ रुपये के बीच है, जो उन्हें भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर बनाती है। संन्यास के बाद भी वे ब्रांड एंडोर्समेंट, मेंटरशिप रोल्स और क्रिकेट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के जरिए कमाई करती हैं। मिताली की कहानी जोधपुर की गलियों से शुरू होकर विश्व मंच तक पहुंची। यह भारतीय खेल इतिहास की सबसे प्रेरणादायक यात्राओं में से एक है।
स्मृति मंधाना सिर्फ एक क्रिकेट स्टार नहीं, बल्कि एक ब्रांड हैं। उनकी कुल संपत्ति 32-34 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है। वह बीसीसीआई के ग्रेड ए अनुबंध से सालाना 50 लाख रुपये कमाती हैं और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी करते हुए 3.4 करोड़ रुपये प्रति संस्करण कमाती हैं।
मैदान से बाहर, वह Hyundai, Nike, और Red Bull जैसी बड़ी कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनसे प्रति अनुबंध 50-75 लाख रुपये तक की कमाई होती है। स्मृति के पास सांगली में एक खूबसूरत घर है, जिसमें जिम, थिएटर और उनका खुद का SM-18 स्पोर्ट्स कैफे भी है। उनकी सादगी, अनुशासन और आकर्षण ने उन्हें भारत की सबसे लोकप्रिय महिला एथलीटों में शामिल किया है।
भारत को पहली बार महिला विश्वकप जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर अब हर घर का नाम हैं। उनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है। वह बीसीसीआई के ग्रेड ए अनुबंध से 50 लाख रुपये सालाना कमाती हैं और मुंबई इंडियंस से महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में 1.8 करोड़ रुपये प्रति संस्करण पाती हैं।
हरमनप्रीत पंजाब पुलिस में डीएसपी भी हैं, जिससे उन्हें स्थायी वेतन मिलता है। वह PUMA, CEAT, HDFC Life, और Boost जैसी ब्रांड्स से जुड़े विज्ञापनों से सालाना लगभग 50 लाख रुपये तक कमाती हैं। उनके पास पटियाला और मुंबई में शानदार घर हैं, लग्जरी कारें और बाइक कलेक्शन के लिए भी वे जानी जाती हैं।