News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अर्शदीप और साहिबजादा बचे, जसप्रीत बुमराह पर एक डिमेरिट अंक लगाया
खेलपथ संवाद
दुबई। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को यूएई में एशिया कप के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दोनों को मंगलवार को सजा सुनाई गई है।
रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग-अलग घटनाओं के लिए 30-30 प्रतिशत जुर्माने की सजा सुनाई गई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में दो मैचों के लिए वह प्रतिबंधित रहेंगे। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें खेल की साख को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया।
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्थन जताया था। 14 सितम्बर को खेले गए मैच में रऊफ को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जिससे उनके नाम दो डिमेरिट अंक भी जुड़ गए।
भारत के खिलाफ ही एक अन्य मैच में भी रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन पर दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक लगे। जसप्रीत बुमराह पर भी एक डिमेरिट अंक लगाया गया। वहीं अर्शदीप सिंह और साहिबजादा फरहान को कोई सजा नहीं सुनाई गई।