News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गाया राष्ट्रगान, इनिंग ब्रेक में दी डांस-सिगिंग की शानदार परफॉर्मेंस
खेलपथ संवाद
नवी मुम्बई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व विजेता बन चुकी है। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से पराजित किया। मैच शुरू होने से पहले सुनिधि चौहान ने टीम के साथ राष्ट्रगान गाया। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ा रही थीं। इनिंग ब्रेक के दौरान भी सुनिधि ने डांस और सिंगिंग की जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले भी सिंगिंग परफॉर्मेंस की तैयारियों वाली तस्वीरें साझा की थीं।
पहले सुनिधि चौहान ने टीम इंडिया के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। स्टेडियम में खड़े होकर लोगों ने भी राष्ट्रगान गाया। सभी जोश से भरे नजर आए। कुछ ही देर में वुमन वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू हो गया। फिर इनिंग ब्रेक में सुनिधि ने डांस, सिंगिंग की परफॉर्मेंस दी।
दोपहर में गायिका सुनिधि चौहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। ये तस्वीरें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम से शेयर की गई थीं, यहीं पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल खेला गया। इन फोटोज में सिंगर ने तैयारियों की झलक दिखाई है।