News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फाइनल में पुणेरी पल्टन को 31-28 से किया पराजित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को खचाखच भरे घरेलू दर्शकों के सामने त्यागराज स्टेडियम में पुणेरी पल्टन पर 31-28 से रोमांचक जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सत्र का खिताब जीत लिया। यह उनका दूसरा पीकेएल खिताब है। इससे पहले आठवें सत्र में भी दबंग दिल्ली ने खिताब जीता था तब वर्तमान मुख्य कोच जोगिंदर नरवाल उसके कप्तान थे।
दबंग दिल्ली इस तरह दूसरे सत्र (यू मुम्बा के अपने घर पर ट्रॉफी जीतने) के बाद अपने ही घर में ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस बीच फजल अत्राचली भी पीकेएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी बन गए। नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने क्रमशः आठ और छह अंकों के साथ रेडिंग इकाई का नेतृत्व किया। पुणेरी पल्टन के लिए आदित्य शिंदे ने एक सुपर 10 और अभिनेश नादराजन ने चार टैकल पॉइंट बनाए जो बेकार चले गए। दबंग दिल्ली ने इस तरह अपने ही घर में दूसरी ट्रॉफी जीत ली।
ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान से ड्रॉ खेला
ईस्ट बंगाल एफसी ने शुक्रवार को मडगांव में चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान सुपर जायंट्स को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर ग्रुप ए से सुपर कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के छह-छह अंक रहे लेकिन ऑस्कर ब्रुजोन की टीम बेहतर गोल अंतर के कारण अंतिम चार में पहुंच गई। गोल अंतर में उसकी मंगलवार को चेन्नईयिन एफसी पर 4-0 की जीत का भी योगदान रहा। बेम्बोलिम में डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब और चेन्नईयिन एफसी ने अपना एआईएफएफ सुपर कप ग्रुप ए अभियान 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त किया।