News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अभिषेक को अपना खेल और पहचान पता हैः सूर्यकुमार यादव
खेलपथ संवाद
मेलबर्न। भारत के टी20 सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि उन्हें महिला टीम द्वारा विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत में दिखाई गई ‘परिपक्वता और टीम वर्क' पर गर्व है। उन्हें उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की टीम रविवार को अपना पहला खिताब जीतेगी।
भारत ने कल जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 127 रन की बदौलत गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद बातचीत में अभिषेक ने कहा कि हम सभी मैचों पर नजर रखे हुए थे। जिस तरह से मैच खेला गया, मुझे नहीं लगता कि भारत ने महिला क्रिकेट में कभी ऐसा मैच जीता है।
उन्होंने कहा, एक टीम के रूप में जो परिपक्वता और ‘टीम वर्क' दिखाया गया, हमें उन पर गर्व है। अभिषेक की 37 गेंद में खेली गई 68 रन की पारी बेकार चली गई और भारत को ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम सब बस मैच देख रहे थे। हर कोई कहीं न कहीं मैच देख रहा था। इतने सारे रन बन रहे थे। जेमिमा, हरमन और स्मृति, सभी ने अच्छा खेला। सभी ने बीच-बीच में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन पर कोई दबाव था।
अभिषेक ने कहा कि लेकिन निश्चित रूप से एक टीम के तौर पर, भारतीय टीम के तौर पर, अगर आप देखते हैं कि महिला टीम इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो आप निश्चित रूप से प्रेरित होते हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने सेमीफाइनल मैच खेला, उसी तरह वे ट्रॉफी की हकदार हैं। मुझे लगता है कि वे सचमुच इसकी हकदार हैं और वे अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
अभिषेक को अपना खेल और पहचान पता हैः सूर्यकुमार
आस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी से अपने लिए एक पहचान बनाई है। उसे आगे भी इसी तरह से खेलते रहना चाहिए।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर आउट हो गई। इसमें अभिषेक ने 37 गेंद में 68 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य सिर्फ 13.2 ओवर में हासिल कर लिया। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि अभिषेक काफी समय से ऐसे ही खेल रहा है। उसे अपने खेल और अपनी पहचान के बारे में पता है। वह इसमे बदलाव नहीं करने जा रहा और उम्मीद है कि वह ऐसे ही खेलता रहेगा और हमारे लिए ऐसी कई पारियां खेलेगा। भारतीय कप्तान ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तारीफ की, जिन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने कहा कि पावरप्ले में जिस तरह से हेजलवुड ने गेंदबाजी की, वह बेहतरीन थी। पावरप्ले में 4 विकेट गिरने के बाद दबाव से उबरना मुश्किल है। आस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भी हेजलवुड की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि हम टॉस जीत गए। पिच में नमी थी और हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें शुरूआत में कुछ विकेट चाहिए थे।
उन्होंने कहा कि पिछले विश्व कप से हमने 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने की कोशिश की है जो जरूरत पड़ने पर टीम में आ सके और सभी से जुड़ सकें। प्लेयर आफ द मैच हेजलवुड ने कहा कि मैंने सही जगहों पर गेंद डालने की कोशिश की और सब कुछ सही रहा। अब मैं एशेज के लिए तैयार हूं।