News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हिटमैन ने बनाया सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
सिडनी। एकदिनी क्रिकेट के बेताज बादशाहों (रोहित शर्मा और विराट कोहली) ने अपनी बिंदास बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को हैरान कर दिया। भारत एकदिनी सीरीज बेशक हारा हो लेकिन अंतिम मुकाबले में हिटमैन और कोहली ने दुनिया भर को क्रिकेट को शानदार पैगाम दिया है। भारत के दो दिग्गज ऑस्ट्रेलिया से नाबाद लौट रहे हैं। रोहित ने नाबाद 121 रन बनाए।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 33वां शतक ठोका। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने 105 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार शतक ठोका। एडिलेड में शानदार 73 रनों की पारी खेलने वाले रोहित ने सिडनी में कमाल की बल्लेबाजी की और शानदार शतक बनाया।
इस साल रोहित शर्मा का ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। सिडनी में शतक लगाने के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से विदाई ल।. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी रास आती है। इसीलिए तो वह इस टीम के खिलाफ 9 शतक ठोक चुके हैं. इस मामले उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 6 शतक ठोके हैं।