News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ब्रज को शीघ्र मिलेगी अंग प्रत्यारोपण की चिकित्सा सुविधा
संस्थान के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने पत्रकारों को बताईं प्राथमिकताएं
मथुरा। जीवन अमूल्य है, इसकी खुशहाली ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर को अपने स्थापना वर्ष 2014 से समूचे ब्रज क्षेत्र और उसके आसपास के जिलों का जो असीम स्नेह और भरोसा मिला, उससे काम करने को सम्बल मिला। आज के.डी. हॉस्पिटल एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों को एक दर्जन से अधिक सुपरस्पेशलिटी सेवाएं दे रहा है। के.डी. हॉस्पिटल में अंग प्रत्यारोपण की सुविधा नहीं है, हम ब्रज क्षेत्र को अतिशीघ्र यह सुविधा देना चाहते हैं।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्ट मानकों तथा अत्याधुनिक तकनीकी चिकित्सा सुविधाओं की वजह से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने संस्थान को 150 से बढ़ाकर 250 मेडिकल छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की अनुमति दी। यहां 2021 से सभी क्लीनिकल पीजी की कक्षाएं चल रही हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है लेकिन के.डी. हॉस्पिटल का उद्देश्य लोगों को जीवन और धन दोनों से बचाना है।
के.डी. हॉस्पिटल में मरीजों को अत्याधुनिक न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक्स सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, यूरोलॉजी आदि के साथ ही कार्डियोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक शल्य चिकित्सा, न्यूरोफिजीशियन, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, लेप्रोस्कोपिक, नेफ्रो कार्डियक और न्यूरो पीडियाट्रिक सर्जरी आदि की सुपरस्पेशलिटी सुविधाएं मिलने से अब ब्रज क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए दिल्ली या अन्य महानगरों की तरफ नहीं भागना पड़ता। यहां मरीजों को 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में सीटी स्कैन, एमआरआई आदि जांचों की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। अच्छी सुविधाएं मिलने की वजह से ही यहां प्रतिदिन लगभग दो हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं तथा लगभग दो सौ मरीजों को भर्ती किया जाता है। श्री अग्रवाल ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल को विश्वस्तरीय तकनीक, सटीक निदान और उपचार, विशेषज्ञ डॉक्टर, अनुभवी नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के प्रति समर्पित टीम इसे श्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों में जगह दिलाती है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि तकनीक ने स्वास्थ्य सेवा को बदल दिया है। लागत और जोखिम कम हुए हैं तथा प्रक्रिया में तेजी आई है। के.डी. हॉस्पिटल में नवीनतम बुनियादी ढांचे से सुदृढ़ एक दर्जन से अधिक चिकित्सा विभागों में 24 घंटे मरीज को जांच और उपचार की सुविधा मिल रही है। मरीज को किसी भी आपात स्थिति में सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार के लिए यहां 24 घण्टे आपातकालीन सेवाएं, फार्मेसी, डायग्नोस्टिक सेवाएं और ब्लड बैंक सुविधा उपलब्ध है। समाज को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए यहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत मथुरा जनपद का एकमात्र नशामुक्ति सेण्टर भी है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में आधुनिकतम थूलियम लेजर मशीन और फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी मशीनों के आने से अब यहां बिना चीर-फाड़ सर्जरी सम्भव है। यह मशीनें पारम्परिक तकनीकों की तुलना में अधिक प्रभावी और सुरक्षित हैं। थुलियम लेजर मशीन से हर तरह की पथरी का इलाज सम्भव है। पथरी गुर्दे की हो, पेशाब नली की या फिर पेशाब की थैली की थुलियम लेजर मशीन से बहुत कम समय और बिना चीरा सर्जरी सम्भव है।
के.डी. हॉस्पिटल में थूलियम लेजर मशीन और फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी मशीनों के आने से नसों की ब्लॉकेज से जूझ रहे मरीजों को भी राहत मिली है। हाल ही में यहां एंडोब्रोन्कियल अल्ट्रासाउंड (ईबीयूएस) मशीन भी लगाई गई है। इस आधुनिकतम मशीन से अब फेफड़े व सांस सम्बन्धी बीमारियों का पता लगाना आसान हो गया है। इसके माध्यम से फेफड़ों की बीमारी और कैंसर की पहचान आसानी से हो सकेगी। अपनी भविष्य की योजनाओं पर श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में के.डी. हॉस्पिटल में अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट) की सुविधा नहीं है। ब्रज क्षेत्र को मैं यह सौगात देना चाहता हूं, आप सभी का प्रोत्साहन जरूरी है।