News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हुसामुद्दीन-विश्वनाथ पुरुष वर्ग के फाइनल में पहुंचे
खेलपथ संवाद
चेन्नई। पूर्व युथ विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो और अरुंधति चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बीएफआई कप में सोमवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अंकुशिता और अरुधति ने महिला वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं। असम की अंकुशिता ने 60-65 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल को 3-2 से हराया, जबकि सेना की अरुंधति ने एआईपी की स्नेहा के खिलाफ 65-70 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में 5-0 से जीत दर्ज की।
विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 57-60 किग्रा वर्ग में हरियाणा की प्रिया को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया। अन्य मुकाबलों में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रेलवे की मंजू रानी को 3-2 से हराकर 45-48 किग्रा वर्ग का खिताब जीता, जबकि रेलवे की ही भावना शर्मा ने रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहीं सविता को 48-51 किग्रा के फाइनल में 5-0 से हराया।
महाराष्ट्र की खुशी जाधव ने एआईपी की दिव्या पवार को 51-54 किग्रा वर्ग में 3-2 से हराया और हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धोता ने एआईपी की मुस्कान को 54-57 किग्रा वर्ग में 5-0 से मात दी। साई की मोनिका ने 70-75 किग्रा वर्ग में हरियाणा की निशु को हराकर खिताब जीता। वहीं, एआईपी की बबीता बिष्ट ने 75-80 किग्रा वर्ग के फाइनल पंजाब की कोमल को 3-2 से और साई की रितिका ने एआईपी की शिवानी तोमर को 5-0 से हराकर 80-85 किग्रा वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में सेना के एस विश्वनाथ ने गोपी मिश्रा को 5-0 से हराकर 47-50 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सेना के अमित पंघाल तो आशीष से 50-55 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेना के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और रेलवे के मितेश देसवाल को 55-60 किग्रा वर्ग में 5-0 से हराया।