News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला एकदिनी विश्व कप में भारत करेगा पहले बल्लेबाजी
खेलपथ संवाद
कोलम्बो। सूर्यकुमार यादव के नक्शेकदम पर चलते हुए टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया। भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से रविवार को धमाकेदार मुकाबला होने जा रहा है लेकिन इस बार सिर्फ एशिया की नहीं बल्कि वर्ल्ड कप की जंग में दोनों टीमें आमने सामने होंगी।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर कोलम्बो में होनी है और इसके लिए पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग 11 सामने आ गई है। अमजोत कौर के बीमार होने से उनकी जगह रेणुका सिंह को शामिल किया गया है।
भारतीय महिला टीम शानदार फॉर्म मे चल रही है। भारत ने पिछले मैच में श्रीलंका को हराया था जबकि पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के सामने बुरी तरह से हार का समाना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान की टीम जहां जीत की तलाश में उतरेगी वहीं टीम इंडिया दमदार खेल जारी रखते हुए जीत के क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी।
भारत और पाकिस्तान की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने सभी वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की महिला टीम आज तक महिला टीम इंडिया के सामने जीत नहीं दर्ज कर सकी है।
टीम इंडिया-11:- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
पाकिस्तान-11:- मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.