News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका की टीम 69 पर हुई थी ऑलआउट
खेलपथ संवाद
गुवाहाटी। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराकर महिला वनडे विश्व कप में शानदार जीत के साथ आगाज किया। शुक्रवार को गुवाहाटी में खेले गए चौथे विश्व कप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 69 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.1 ओवर में 73 रन बनाकर आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक रहा। उनके लिए सिनालो जाफ्ता ने सर्वाधिक 22 रन बनाए जबकि 10 अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। वहीं, इंग्लैंड के लिए लिंसी स्मिथ ने तीन विकेट लिए जबकि सिवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन और चार्ली डीन ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा लॉरेन बेल को एक विकेट मिला। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20.4 ओवर में सिर्फ 69 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। वनडे में यह उनका तीसरा सबसे छोटा स्कोर है, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑलआउट हुई है।
इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में 70 रनों के मामूली लक्ष्य को हासिल कर लिया। टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार जीत दिलाई। दोनों क्रमश: 21 और 40 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सकी।