News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
खेलपथ संवाद
कैनबरा। कनिका सिवाच के गोल की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर 21 टीम को 1-0 से हराया। सिवाच ने 32वें मिनट में विजयी गोल दागा। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में सिवाच के गोल के दम पर बढत बना ली जो अंत तक कायम रही।
भारत को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर 21 टीम ने दो मैचों में हराया, लेकिन इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास लौटा होगा। उसे अब ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर हॉकी वन लीग खेलने वाले क्लब कैनबरा चिल से अगले दो मैच खेलने हैं।
हम आपको बता दें कि भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम आगामी एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप से पहले पांच मैचों के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी कमजोरियों से पार पाना चाह रही है। भारतीय टीम 26 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच कैनबरा में पांच मैचों की सीरीज खेलेगी।
पहले तीन मैच 26, 27 और 29 सितम्बर को ऑस्ट्रेलियाई जूनियर महिला टीम से खेले गए। अब आखिरी दो मैच 30 सितम्बर और दो अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के हॉकी वन लीग क्लब कैनबरा चिल के खिलाफ होंगे। महिला जूनियर विश्व कप दिसंबर में चिली के सैंटियागो में खेला जाएगा।