News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मणिकांता होबलीधर ने जीता स्वर्ण पदक
खेलपथ संवाद
रांची। पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मणिकांता होबलीधर ने रविवार को राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बारिश से प्रभावित दिन में शानदार प्रदर्शन किया और पुरुषों की 100 मीटर दौड़ का खिताब 10.19 सेकेंड में जीतकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। 10.19 सेकेंड किसी भी भारतीय धावक द्वारा अब तक का दूसरा सबसे तेज समय है।
मणिकांता का विजयी समय अनिमेष कुजूर के 10.18 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से केवल 0.01 सेकेंड कम था। दौड़ के बाद, उन्होंने स्वीकार किया कि गीले ट्रैक ने उनके दौड़ने की गति में बाधा डाली। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य 10.10 सेकेंड का समय निकालना था, लेकिन गीले ट्रैक ने मेरी गति धीमी कर दी। मेरा लक्ष्य 2026 एशियाई खेलों में व्यक्तिगत पदक जीतना है।
ऊंची कूद की एथलीट गोबिका, जिन्होंने पहले ही 1.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीत लिया था, को और ऊंचा स्थान हासिल करने के प्रयास में दाहिने घुटने में गंभीर चोट लग गई। दर्द से कराहते हुए उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा, जिससे दर्शक स्तब्ध रह गए।
महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में, स्नेहा एस.एस. (11.62 सेकेंड) ने सुदेशना शिवंकर (11.64 सेकेंड) और अभिन्या राजराजन (11.67 सेकेंड) को कड़े मुकाबले में पीछे छोड़ दिया। अभिन्या कमर की समस्या बढ़ने के बाद दर्द से कराहते हुए गिर पड़ीं। उन्हें ट्रैक से बाहर ले जाया गया। ओलम्पियन क्वार्टर-मिलर राजेश रमेश ने अपनी दौड़ पूरी करने का सही समय निकाला और 80 मीटर की दूरी पर संतोष टी. को पीछे छोड़ते हुए सीजन के सर्वश्रेष्ठ 45.75 सेकेंड के साथ पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। 110 मीटर बाधा दौड़ में, मानव आर. ने तेजस शिरसे की अनुपस्थिति में अपना खिताब बरकरार रखा और 13.97 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता।