News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सभी फार्मेट में दो खेलने का मौका, अगला वीरेन्द्र सहवाग
नवजोत सिद्धू ने भारतीय बैटर की जमकर की तारीफ
खेलपथ संवाद
दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट तो बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान से भारत को 172 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया इसी तरह बांग्लादेश को 169 रन नहीं बनाने दिए। इन दोनों जीतों के हीरो रहे युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों में 74 रन तथा बांग्लादेश के खिलाफ भी 37 गेंदों में 75 रनों की आतिशी पारी खेली।
अब भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अभिषेक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि छक्के मारने में उन्होंने अभिषेक से बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं देखा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को अभिषेक को हर फॉर्मेट में खेलने का मौका देना चाहिए।
सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, 'मैं इस पंजाबी जोड़ी को हर फॉर्मेट में देखना चाहता हूं। अभिषेक शर्मा को हर फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार करना चाहिए, क्योंकि अगर आप उन्हें लगातार खेलाओगे तो एक नया वीरेंद्र सहवाग तैयार होगा। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। सभी जानते हैं कि शुभमन गिल दिल जीतने के लिए पैदा हुए हैं। लेकिन जब छक्के मारने की बात आती है, तो मैंने अभिषेक से बेहतर किसी को नहीं देखा।'
सिद्धू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर के फैसलों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'शिवम दुबे को टीम में लाने का पूरा श्रेय सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर को जाता है। यह सूर्यकुमार और गंभीर की जोड़ी शानदार काम कर रही है। उन्हें अहम समय में गेंदबाजी देना भी शानदार था।'
मैन ऑफ द मैच रहे अभिषेक शर्मा ने भी अपने आक्रामक अंदाज पर खुलकर बात की। अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा, 'सब कुछ बहुत आसान था। जिस तरह से वे बिना किसी कारण हमें स्लेज कर रहे थे, मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसलिए मैंने उन पर अटैक करने का फैसला किया और बल्ले से जवाब देने का सोचा। मैं टीम के लिए परफॉर्म करना चाहता था।'