News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोच तुषार खांडेकर ने कहा खिलाड़ियों की कमियां दूर होंगी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस साल के आखिर में होने वाले एफआईएच विश्व कप से पहले पांच मैचों की शृंखला खेलने आस्ट्रेलिया जायेगी। कोच तुषार खांडेकर ने कहा कि इससे उन्हें कमजोरियों पर काम करने में मदद मिलेगी। भारतीय टीम 26 सितम्बर से दो अक्तूबर तक कैनबरा में यह शृंखला खेलेगी।
पहले तीन मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26, 27 और 29 सितम्बर को होंगे जबकि बाकी दो मैच कैनबरा चिल क्लब के खिलाफ 30 सितम्बर और दो अक्टूबर को खेले जायेंगे। खांडेकर ने जारी विज्ञप्ति में कहा, 'खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा और पता चलेगा कि किन पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। इससे साल के आखिर में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिये तैयारी में मदद मिलेगी।'