News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैं सीमा छापड़िया गोरखपुर की रहने वाली हूं। मेरी बचपन से ही क्रिएटिव कार्यों में रुचि रही, ऐसे में मैं हमेशा सोचती रहती थी कि आखिर ऐसा क्या करूं जिससे समाज और महिलाएं लाभान्वित हों। इसे संयोग कहें या भगवान की कृपा मुझे कोई छह साल पहले भगवान श्रीकृष्ण की पावन कर्मस्थली घूमने का मौका मिला। यह वह समय था जब इंसान की जिन्दगी ठहर सी गई थी तथा दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में थी।
ऐसे समय में मेरे मन में विचार आया कि क्यों न मथुरा की खूबियों और जरूरतों पर कुछ काम करूं जिससे कि यहां की महत्ता बढ़े और नारी सशक्तीकरण में अपना योगदान दे सकूं। ऐसे समय में मुझे प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जिला, एक उत्पाद की जानकारी हुई। सरकार की इस योजना ने मेरे हौसले को पंख लगा दिए और मैंने अपने परिवार से विचार-विमर्श के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स की स्थापना की। मैंने अकेले ही भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की पोशाकें बनाना शुरू किया। शुरुआती दौर में मुझे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे भगवान की कृपा से सबकुछ ठीक होने लगा।
आज मैं खुश हूं कि एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स की कार्यप्रणाली तथा संस्थान की निर्मित वस्तुओं को लोग पसंद कर रहे हैं। आज एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स के बैनर तले एक-दो नहीं बल्कि 40 से अधिक महिलाएं काम कर रही हैं। हमारा उद्देश्य एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स की समृद्धता के साथ महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना है। यह एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स से जुड़ी महिलाओं की मेहनत और उनकी कार्यकुशलता का नतीजा है कि आज संस्थान द्वारा निर्मित पोशाकों को मथुरा ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों और शहरों में भी पसंद किया जा रहा है।
एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है, अब तक संस्थान को कई स्वैच्छिक संस्थानों की सराहना और सम्मान मिल चुके हैं। सच कहें तो एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स की यह कामयाबी प्रदेश सरकार के सहयोग का नतीजा है। मैं जिला प्रशासन मथुरा की दिल से आभारी हूं कि उसने मेरे सपनों को न केवल पंख लगाए बल्कि समय-समय पर संस्थान का सहयोग कर मुझ जैसी 40 से अधिक महिलाओं को स्वावलम्बी बनने में मदद की। आज केन्द्र और राज्य सरकारें महिलाओं को स्वावलम्बी और कौशलयुक्त बनाने का काम कर रही हैं, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स भी भविष्य में और शिद्दत से सरकारी योजनाओं में अपनी सहभागिता और योगदान दे सकेगा। इंडियन एक्सपो में एन.के. छापड़िया क्रिएशन्स के उत्पादों को पसंद किया जाना तथा उसकी सराहना होना मेरे लिए सबसे गौरवशाली पल है।