News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत ने 102 रन की बड़ी जीत से सीरीज 1-1 से की बराबर
खेलपथ संवाद
मुल्लांपुर। उप कप्तान स्मृति मंधाना के शानदार 12वें शतक और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में 102 रन से पराजित कर सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफलता हासिल की। मंधाना का यह शतक किसी भारतीय महिला बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 20 सितम्बर को नई दिल्ली में खेला जाएगा।
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर भारत के लिए बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमे 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने अपना शतक सिर्फ 77 गेंद में पूरा किया। मेजबान टीम ने 292 रन से अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इसके बाद कई कैच छूटने के बावजूद मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 40.5 ओवर में 190 रन पर आउट करके बड़ी जीत दर्ज की।
भारत को पहले मैच में 8 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी। तीसरा और आखिरी मैच 20 सितम्बर को नई दिल्ली में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लय में नहीं दिखी। भारत की धारदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने उन्हें पहले 10 ओवर दो विकेट पर 25 ही बनाने दिए। भारत ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें क्रांति गौड़ ने 9.5 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
दीप्ति शर्मा ने 30वें ओवर के बाद दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का रास्ता बंद कर दिया। रेणुका ठाकुर (28 रन देकर एक विकेट) ने दूसरे ओवर में जॉर्जिया वोल (शून्य) को आउट कर मैच की लय तय की और गौड़ ने खतरनाक एलिसा हीली (09) को पांचवें ओवर में अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच आउट करा दिया। एलिस पैरी (44) ने बेथ मूनी (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन और एनाबेल सदरलैंड (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने की कोशिश की। हालांकि बढ़ती रन गति ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखा।