News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत सहित 10 देशों में होगा आयोजन, 144 मुकाबले होंगे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। एफआईएच हॉकी प्रो लीग का 2025-26 सत्र नौ दिसम्बर से अर्जेंटीना और आयरलैंड में शुरू होगा जिसमें 10 मेजबान देशों में रिकॉर्ड 144 मैच खेले जाएंगे। लीग के सातवें सत्र में दो नई टीमें आयरलैंड महिला टीम और पाकिस्तान पुरूष टीम होगी जिन्हें एफआईएच हॉकी नेशंस कप 2024-25 से प्रमोट किया गया है।
पुरुष और महिला लीग की विजेता टीमें सीधे 2028 लॉस एंजिलिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। सत्र के पहले मैच में जर्मनी का सामना बेल्जियम पुरुष टीम से आयरलैंड में होगा जबकि पुरूष वर्ग की चैम्पियन नीदरलैंड टीम डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी टीम से खेलेगी।
एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2025-26 के 10 मेजबान देशः आयरलैंड (नौ से 14 दिसम्बर), अर्जेंटीना (नौ से 14 दिसम्बर), चीन (पांच से 10 फरवरी), स्पेन (पांच से 10 फरवरी), आस्ट्रेलिया (10 से 15 और 20 से 25 फरवरी), भारत (10 से 15 फरवरी), इंग्लैंड (13 से 21 जून और 23 से 28 जून), नीदरलैंड (13 से 21 जून), बेल्जियम (13 से 21 जून और 23 से 28 जून), जर्मनी (23 से 28 जून)।