News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जयपुर पिंक पैंथर्स को घरेलू मैदान पर 27-22 से हराया
खेलपथ संवाद
जयपुर। प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 के 29वें मैच में शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने अपने जबरदस्त डिफेंस और संतुलित खेल की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स को 27-22 से मात दी। इस जीत के साथ बुल्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, मेजबान जयपुर को अपने घरेलू मैदान पर पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।
छह मैचों में यह बुल्स की तीसरी जीत रही। टीम के डिफेंस ने कुल 13 अंक जुटाए। दीपक संकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई-5 पूरा किया और पांच अंक जुटाए। उनके साथ संजय ने तीन और सत्यप्पा ने चार अंक हासिल किए। रेड में अलीरेजा मीरजाइन सबसे सफल रहे, जिन्होंने 8 अंक जुटाए। दूसरी ओर जयपुर के लिए नितिन ने सबसे ज्यादा 8 अंक लिए जबकि अली समाधी ने चार अंक बटोरे, लेकिन टीम का डिफेंस निराशाजनक रहा और पूरे मैच में सिर्फ सात अंक ही जुटा सका।
मैच की शुरुआत में जयपुर 0-2 से पीछे चल रहा था, लेकिन समाधी और डिफेंस ने वापसी कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद नितिन ने दीपक को आउट कर टीम को लीड दिलाई। हालांकि बुल्स के आशीष और डिफेंस ने जल्द ही स्थिति पलट दी और स्कोर बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ के 10वें मिनट तक दोनों टीमें 5-5 से बराबर थीं। ब्रेक से पहले बुल्स ने लगातार दो सुपर टैकल किए और न सिर्फ जयपुर को आलआउट होने से बचा लिया बल्कि बढ़त भी बना ली। इसके बाद अलीरेजा और संजय के अंकों ने बुल्स को 16-9 की मजबूत बढ़त दिला दी।
हाफटाइम के बाद जयपुर ने नितिन के दम पर वापसी की कोशिश की, लेकिन बुल्स के डिफेंस ने उन्हें कई बार आउट कर दिया। नितिन 34 मिनट के खेल में लगभग 18 मिनट तक मैट से बाहर रहे, जिससे जयपुर की उम्मीदें कमजोर हो गईं। अंतिम मिनटों में साहिल ने संजय को आउट कर नितिन को रिवाइव जरूर किया लेकिन वह भी डैश आउट हो गए। इस समय तक बुल्स 26-18 से आगे थे। हालांकि जयपुर ने अंत में तेजी से अंक जुटाकर अंतर को घटाया, लेकिन जीत बुल्स के खाते में गई। इस जीत ने बेंगलुरु बुल्स को आत्मविश्वास से भर दिया है, वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स को घरेलू दर्शकों के सामने हार झेलनी पड़ी।