News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रिथिकुलमकारा स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए जा रही थी
खेलपथ संवाद
तिरुवनंतपूरम। केरल के अलपुझा जिले के कालवूर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय एथलीट लक्ष्मी लाल की मौत हो गई। सोमवार शाम लक्ष्मी अपनी स्कूटी से मारारीकुलम साउथ के प्रिथिकुलमकारा स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं। उनके साथ अनुभवी एथलीट वीनीथा भी थीं।
रास्ते में एक ट्रेलर लॉरी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीनीथा घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लॉरी ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 281, 125(ए) और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह मामला लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग का है, जिससे मानव जीवन को खतरा हुआ।