News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिपः तीरंदाज बेटी ज्योति ने भी जीती चांदी
खेलपथ संवाद
ग्वांगझू। भारतीय पुरुष कम्पाउंड टीम ने रविवार को वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की तिकड़ी ने फाइनल में फ्रांस को 235-233 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। यह पहला मौका है जब भारत ने पुरुष कम्पाउंड टीम इवेंट में वर्ल्ड चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल जीता है। यह टूर्नामेंट रिपब्लिक ऑफ कोरिया के ग्वांगझू में आयोजित की जा रही है।
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही और वे पहले सेट में 57-59 से पीछे हो गए। हालांकि इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और हर सेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए फ्रांस की चुनौती को 235-233 से खत्म किया। यह जीत भारत के लिए खास इसलिए भी रही क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान टीम ने हर मैच में पिछड़ने के बावजूद वापसी कर जीत हासिल की।
पहले राउंड में बाई मिलने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शूट-ऑफ में मात दी, क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 234-233 से हराया और सेमीफाइनल में तुर्की पर 234-232 से जीत दर्ज की। भारत के युवा तीरंदाज ऋषभ यादव ने अपने पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।
23 वर्षीय ऋषभ ने क्वालिफिकेशन में 709 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया और मिक्स्ड टीम इवेंट में भी दमदार खेल दिखाया। उन्होंने भारत की शीर्ष कम्पाउंड महिला तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ जोड़ी बनाकर मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। दोनों ने जर्मनी, अल सल्वाडोर और चीनी ताइपे को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत ने शुरुआती बढ़त बनाई और पहले सेट के बाद 39-38 से आगे भी रहा, लेकिन आखिरकार मुकाबला 155-157 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ज्योति सुरेखा वेन्नम के लिए यह दूसरा मिक्स्ड टीम सिल्वर मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2021 यैंकटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अभिषेक वर्मा के साथ भी मिक्स्ड टीम में रजत पदक जीता था। हालांकि, महिला टीम इवेंट में भारतीय चुनौती जल्दी खत्म हो गई। तीसरी वरीयता प्राप्त ज्योति, परनीत कौर और प्रिथिका प्रदीप की टीम को इटली ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 233-229 से हराकर बाहर कर दिया। इस हार के साथ भारत अपने पिछले खिताब, बर्लिन 2023 का बचाव नहीं कर सका। ग्वांगझू में हो रही वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप 2025 में 74 देशों और क्षेत्रों के करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट 11 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।