News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अब इंतजार एशिया कप और विश्व कप टिकट का
एशिया कप हॉकीः गत विजेता कोरिया से होगी खिताबी टक्कर
खेलपथ संवाद
राजगीर। हॉकी एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 7-0 से मात दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब उसका सामना फाइनल मैच में सात सितम्बर (रविवार) को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही कोरिया से होगा।
बता दें कि, स्ट्राइकर अभिषेक के दो गोल की बदौलत भारतीय टीम ने चीन को मात दी। अभिषेक ने मैच के 46वें और 50वें मिनट में गोल दागे। उनसे पहले इस एकतरफा मुकाबले में शिलानंद लाकड़ा (चौथे मिनट), दिलप्रीत सिंह (सातवें), मनदीप सिंह (18वें), राजकुमार पाल (37वें) और सुखजीत सिंह (39वें) के गोल ने टीम की बड़ी जीत पक्की कर दी।
रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में भारत के सामने मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया की चुनौती होगी। इस जीत के साथ भारत सुपर चार लीग तालिका में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। चीन और मलयेशिया दोनों तीन-तीन अंकों के साथ उनसे पीछे रहे। इससे पहले भारत ने सुपर चार चरण के अपने शुरुआती दो मैचों में दक्षिण कोरिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था और मलयेशिया को 4-1 से हराया था।
इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की विजेता टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा। भारत ऐसे में विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने से बस एक कदम दूर है।
हॉकी एशिया कप में कोरिया का प्रदर्शन
एशिया कप हॉकी में कोरिया ने शुरुआत से लेकर सुपर-4 तक उतार-चढ़ाव का सामना किया, लेकिन अंत में दूसरे स्थान पर रहते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट कटवा लिया। पूल-बी में कोरिया ने तीन मैच खेले, जिनमें उसे दो मैचों में जीत हासिल हुई और केवल एक मुकाबला गंवाया। छह अंक लेकर कोरिया ने ग्रुप में दूसरा स्थान पक्का किया और सुपर-4 में जगह बनाई। सुपर-4 में कोरिया का प्रदर्शन उतना दमदार नहीं रहा जितना ग्रुप चरण में था। टीम ने तीन मुकाबलों में एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार दर्ज की। चार अंकों के साथ कोरिया दूसरे स्थान पर रहा और फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा।