News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मनदीप और हरमनप्रीत के गोल से जापान को 3-2 से हराया
खेलपथ संवाद
राजगीर। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने रविवार को पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल ए मैच में जापान को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हरमनप्रीत ने पांचवें और 46वें मिनट में गोल दागे जबकि भारत के लिए एक अन्य गोल मनदीप सिंह ने चौथे मिनट में किया। जापान की ओर से दोनों गोल कोसेई कावाबे ने 38वें और 59वें मिनट में दागे।
भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चीन पर 4-3 की जीत के साथ की थी। मेजबान टीम अपना अंतिम पूल मैच सोमवार को कजाखस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का विजेता अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करेगा।
चीन ने कजाकिस्तान को 13-1 से रौंदा, यूआनलिन लू की हैट्रिक
एशिया कप पुरुष हॉकी 2025 के तीसरे दिन रविवार को चीन और कजाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में गोलों की बरसात देखने को मिली। करो या मरो की स्थिति में उतरी दोनों टीमों में से चीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान को 13-1 के भारी अंतर से मात दी। इस जीत के साथ चीन ने टूर्नामेंट में अपनी साख फिर से मजबूत कर ली।
मैच का सबसे बड़ा आकर्षण चीन के स्टार खिलाड़ी यूआनलिन लू रहे, जिन्होंने शानदार हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। उनके आक्रामक खेल और बेहतरीन फिनिशिंग की बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद दबाव झेल रही चीनी टीम ने इस मुकाबले में बेहतरीन वापसी की। मैच की शुरुआत कजाकिस्तान ने चौंकाने वाले अंदाज में की। उनके खिलाड़ी आगिमताय दुइसेनगाजी ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं पाई और चीनी खिलाड़ियों ने उस पर दनादन गोल दागे।