News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व एथलेटिक्स उपाध्यक्ष आदिल सुमारिवाला का बयान
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में औसत प्रदर्शन करने के बावजूद टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 27 साल के चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में अपने सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखे। उन्होंने 85.01 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वह इससे पहले 2023 और 2024 में भी दूसरे स्थान पर थे जबकि 2022 में वह डायमंड लीग चैंपियन बने थे। सुमारिवाला ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (नीरज) ठीक है। नीरज तब अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब उन्हें वाकई अच्छा प्रदर्शन करना होता है। 85-86 मीटर बिलकुल भी बुरा नहीं है। उन्होंने ओलंपिक में भी इसी दूरी से जीत हासिल की थी, बस हम नीरज की जीत के इतने आदी हो गए हैं। हम भूल जाते हैं कि यह एक खेल है और भाला फेंक एक जोखिम भरा खेल है।'
नीरज चोपड़ा को विश्व चैम्पियनशिप तक लय हासिल करने का भरोसा
ज्यूरिख। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप तक लय हासिल करने की उम्मीद है। नीरज ने गुरुवार को डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लिया, लेकिन वह उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और दूसरे स्थान पर रहे। नीरज इस दौरान संघर्ष करते दिखे थे और उन्होंने लगातार तीन प्रयास फाउल किए थे।
नीरज फाइनल में 85.01 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो से दूसरे स्थान पर रहे। नीरज 2022 में डायमंड लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन 2023 और 2024 के बाद इस वर्ष भी वह उपविजेता रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर 91.51 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। नीरज चोपड़ा ने स्वीकार किया कि डायमंड लीग फाइनल में उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं थी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अगले महीने विश्व चैंपियनशिप तक वह लय हासिल कर लेंगे।
नीरज पांचवें दौर तक तीसरे स्थान पर थे लेकिन छठे और अंतिम प्रयास में वह दूसरे स्थान पर पहुंचे। लंदन ओलंपिक 2012 के स्वर्ण पदक विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 84.95 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने इस साल दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर की बाधा पार की, लेकिन वह कई बार कह चुके हैं कि लगातार इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें अपनी तकनीक में सुधार करना होगा।
नीरज बोले- टाइमिंग सही नहीं थी
चोपड़ा ने फाइनल के बाद कहा, आज टाइमिंग अच्छी नहीं रही और रनअप खराब रहा। अभी हालांकि विश्व चैंपियनशिप में तीन सप्ताह का समय है और मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा। यह उतना बुरा नहीं था, लेकिन हम विश्व चैंपियनशिप के काफी करीब है लिहाजा सुधार जरूरी है। कुछ चीजें अच्छी रही और कुछ नहीं। आखिरी प्रयास में मैने 85 मीटर का थ्रो फेंका। लेकिन मैं जूलियन के लिए बहुत खुश हूं जिसने 91 मीटर का थ्रो फेंका। हम तीन सप्ताह बाद फिर मिलेंगे।