News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिताब विजेता टीम को किया सम्मानित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप में खिताब जीतने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को बुधवार को सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (एनईयूएफसी) टीम को 'प्रेसिडेंट्स कप' भी प्रदान किया जो चैम्पियन को प्रदान की जाने वाली तीन प्रतिष्ठित ट्रॉफियों में से एक है।
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा 1956 में स्थापित 'प्रेसिडेंट्स कप' उत्कृष्टता और सम्मान का प्रतीक रहा है जिसने इस टूर्नामेंट के राष्ट्र की विरासत के साथ गहरे संबंधों को और मजबूत किया है। राष्ट्रपति ने डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी और डूरंड कप आयोजन समिति के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एनईयूएफसी के मालिक जॉन अब्राहम, कप्तान रिडीम त्लांग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार तम्हाणे को ट्रॉफी सौंपी। समारोह का समापन राष्ट्रपति मुर्मू के साथ विजेता टीम और आयोजन समितियों की तस्वीर के साथ हुआ।
फाइनल में डायमंड हार्बर को 6-1 से हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड चैम्पियन
कोलकाता। एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 134वें संस्करण के खेले गए एकतरफा फाइनल मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। पहले हाफ में ही दो गोल से आगे चल रहे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही तीसरा गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया।
कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में गत विजेता नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का सामना पहली बार फाइनल में पहुंची डायमंड हार्बर एफसी से हो रहा था। खेल के शुरू में डायमंड हार्बर एफसी ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने खेल पर कब्जा जमाना शुरू किया। हाफ टाइम तक नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने डिफेंसिव खेल के दम पर 2-0 की बढ़त बनाया। 30वें मिनट में अशीर अख्तर ने पहला गोल किया, जबकि 46 वें मिनट में प्रतीब गोगोई के गोल से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 2-0 से आगे हो गया।
दूसरा हाफ शुरू होते ही (51वीं मिनट में) थोई सिंह ने एक और गोल कर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने मैच को 3-0 कर दिया। पहली बार डूरंड कप खेल रहे डायमंड हार्बर एफसी की ओर से एक मात्र गोल दूसरे हाफ के 60वें मिनट में लुका ने किया। इसके तुरंत बाद खेल के 80 वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी जाइरो ने गोल कीपर को छकाते हुए शानदार गोल किया। इसके कुछ ही अंतर बाद 82वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी आंद्रेस जो ने एक और शानदार गोल करके टीम को 5-1 में पहुंचा दिया। खेल के अंतिम क्षण में आलादीन नें छठा गोल करके जीत का आकड़ा 6-1 कर दिया।