News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में सिफत कौर ने लहराया परचम
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत की ओलम्पियन निशानेबाज सिफत कौर सामरा ने एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्णिम प्रदर्शन किया। सिफत ने इस चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने मंगलवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और इसके बाद टीम स्पर्धा में भी सोना दिलाया।
सिफत ने फाइनल में 459.2 स्कोर करके चीन की यांग यूजी (458.8) को हराया। वहीं, सामरा, अंजुम मुद्गिल और आशी चौकसे की तिकड़ी ने टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सिफत आठ निशानेबाजों के फाइनल में 589 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में पहुंची थीं। भारत की श्रियांका साडंगी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रही थीं लेकिन वह सिर्फ रैंकिंग अंकों के लिए खेल रही थी लिहाजा सामरा और आशी पहले और चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। सामरा ने नीलिंग में 151.0 और प्रोन में 156.2 स्कोर किया। स्टैंडिंग एलिमिनेशन दौर में वह चीनी प्रतिद्वंद्वी से 0.4 अंक आगे रहीं। जापान की नोबाता मिसाकी (448.2) को कांस्य पदक मिला। आशी 402.8 अंक लेकर सातवें स्थान पर रहीं।
क्वालीफिकेशन में सिफत ने 589 स्कोर किया, जबकि आशी का स्कोर 586 और अंजुम का 578 रहा। तीनों ने कुल 1753 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। जापान 1750 अंक लेकर दूसरे और दक्षिण कोरिया 1745 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दो बार की ओलंपियन अंजुम 41 निशानेबाजों में 22वें स्थान पर रहीं।