News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सॉलेड तकनीक, धैर्य, संयम और एकाग्रता की प्रतिमूर्ति को सलाम
नवीन श्रीवास्तव
ग्वालियर। पिछले दो साल से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा किसी और से बेहतर समझते हैं कि बिना किसी पछतावे के राष्ट्रीय टीम से विदाई लेने का यह सही समय है। 37 साल के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा ने रविवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया।
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लेने की जानकारी रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की। शांत और कूल मिज़ाज के पुजारा अपनी सॉलेड तकनीक, धैर्य, संयम और एकाग्रता के कारण न सिर्फ़ भारत के सफलतम टेस्ट क्रिकेटरों में से एक रहे, बल्कि राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें भी भारतीय टीम में एक मिस्टर भरोसेमंद बल्लेबाज़ की संज्ञा दी गई
सारी दुनिया में अपनी प्रतिभा के बल पर द वॉल और मिस्टर रिलायबल के नाम से स्थापित होने वाले भारत के महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया में एक और मिस्टर भरोसेमंद का आगमन हुआ जो टेस्ट क्रिकेट की कसौटी पर बिल्कुल खरे उतरे और बने भारतीय टेस्ट टीम की एक और मज़बूत दीवार इसी के बलबूते पर भारतीय टीम के इस नए द वॉल बैटर ने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलकर भारतीय टीम की सफलता में अपना स्वर्णिम और बहुमूल्य योगदान दिया।
चेतेश्वर पुजारा ने बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अगस्त 2013 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। 37 वर्षीय पुजारा ने भारत के लिए आख़िरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल में खेला था। पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। जिसमें उनके 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 206 रन रहा जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 352 रन।
चेतेश्वर पुजारा ने विश्व टेस्ट क्रिकेट पटल पर ये उपलब्धियां अपने समर्पण, जुनून और जी-तोड़ मेहनत के बल पर हासिल कीं। लगातार पांच साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अम्बार लगाने के बाद पुजारा को भारतीय टेस्ट कैप पहनने का सौभाग्य और गौरव प्राप्त हुआ। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने 51 से अधिक की औसत से 41 हज़ार 715 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 66 शतक और 81 अर्ध शतक जड़े। चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट की पिच पर तो एक कामयाब बल्लेबाज़ रहे ही, अब क्रिकेट समीक्षक/एक्सपर्ट और कमेंटेटर के रूप में भी अपनी सफलता के परचम लहरा रहे हैं। क्रिकेट की इस दूसरी पारी के लिए चेतेश्वर पुजारा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। चेतेश्वर पुजारा ने बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद अदा करने के साथ सभी टीमों, फ़्रैंचाइज़ियों और काउंटी टीमों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
(लेखक क्रिकेट समीक्षक और अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर हैं)