News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पूर्व ओपनर सदागोपन रमेश ने भारत के हेड कोच पर लगाया आरोप
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ जिसमें यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया. सभी फैंस यह देखकर काफी हैरान थे। इन दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह ना मिलने को लेकर दिग्गज ओपनर सदागोपन रमेश ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है। उनके मुताबिक गौतम गंभीर उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में शामिल करते हैं जो उन्हें पसंद होते हैं।
सदागोपन रमेश ने ये भी कहा कि गौतम गंभीर की अभी तक सबसे बड़ी उपलब्धि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की जीत रही है और उसमें श्रेयस अय्यर ने बहुमूल्य योगदान दिया था। रमेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, गौतम गंभीर उन खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं लेकिन जिन्हें नहीं पसंद करते उन्हें पूरी तरह से छोड़ देते हैं। इंग्लैंड में ड्रॉ सीरीज एक बड़ी उपलब्धि के रूप में दिखती है केवल इसलिए क्योंकि हमने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन किया था। विदेशों में लगातार जीतने की शुरुआत विराट कोहली और रवि शास्त्री ने पहले ही कर दी थी। अब इंग्लैंड में सिर्फ ड्रॉ सीरीज को गंभीर के ट्रैक रिकॉर्ड में बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा, “गौतम गंभीर की सबसे बड़ी उपलब्धि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की जीत है और उसमें श्रेयस अय्यर ने बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद गौतम गंभीर उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी आपके एक्स फैक्टर होते हैं और कभी-कभी उन्हें सभी फॉर्मेट में खिलाना चाहिए। उन्हें स्टैंडबाय में रखना बहुत ही गलत चाल है। श्रेयस अय्यर ने जिस तरीके से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया था उन्हें भारत की व्हाइट बॉल टीम में हमेशा के लिए रखना चाहिए। खिलाड़ियों को सपोर्ट मिलना चाहिए ताकि उनका आत्मविश्वास भी ज्यादा रहे और वो फॉर्म में रहे।”
श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और फैंस का दिल जीता था। शानदार खिलाड़ी ने 2025 सीजन में 17 मैच में 50.33 के औसत से 604 रन बनाए थे। अय्यर का बेस्ट स्कोर 97 रन नॉटआउट था।